इस्लामिया इंटर कॉलेज में स्टूडेंट्स मेरिट अवार्ड कार्यक्रम, 525 विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

मुजफ्फरनगर के इस्लामिया इंटर कॉलेज परिसर में स्टूडेंट्स मेरिट अवार्ड कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें जिले के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया। कार्यक्रम की सदारत राणा ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन जाकिर अली राणा ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में मुजफ्फरनगर लोकसभा सांसद हरेंद्र मलिक और अल्पसंख्यक अधिकारी मैत्री रस्तोगी उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथियों में डॉक्टर रवीश आलम खान, डॉक्टर सलमान मैराज, एडवोकेट कमरूज्जमा, डॉक्टर जोया राणा और डॉक्टर अनुराधा वर्मा शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष असद पाशा और सरफराज आलम ने संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम की शुरुआत कारी साहब द्वारा पवित्र कुरआन की तिलावत से हुई। इसके बाद मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रछात्राओं को मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर करीब 525 विद्यार्थियों की उपस्थिति रही, जिनमें छात्राओं की संख्या अधिक रही, जिसे वक्ताओं ने सकारात्मक संकेत बताया।

मुख्य अतिथि हरेंद्र मलिक ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों को अपनी तालीम पर पूरा ध्यान देना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे घरेलू जिम्मेदारियों के साथसाथ उच्च शिक्षा को भी प्राथमिकता दें, क्योंकि शिक्षित बेटियां पूरे समाज को आगे बढ़ाती हैं।अल्पसंख्यक अधिकारी मैत्री रस्तोगी ने कहा कि माइनॉरिटी वेलफेयर एसोसिएशन मुजफ्फरनगर द्वारा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करना सराहनीय कार्य है। ऐसे आयोजन बच्चों का मनोबल बढ़ाते हैं और उन्हें भविष्य के लिए प्रेरित करते हैं। डॉक्टर रवीश आलम खान ने कहा कि कार्यक्रम में छात्राओं की अधिक भागीदारी खुशी की बात है, साथ ही लड़कों को भी शिक्षा के क्षेत्र में आगे आना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि चाहे आधी रोटी खानी पड़े, लेकिन बच्चों की पढ़ाई में कोई कमी नहीं होनी चाहिए।मेहमानखुसूसी डॉक्टर सलमान मैराज ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर शिक्षा प्राप्त करें और इस तरह के प्रेरणादायक कार्यक्रम हर साल होते रहने चाहिए, ताकि अन्य बच्चे भी प्रेरित होकर आगे बढ़ सकें। एडवोकेट कमरूज्जमा ने कहा कि बच्चों का भविष्य संवारने का एकमात्र रास्ता शिक्षा है, इसके लिए किसी भी तरह की कुर्बानी देनी पड़े तो भी पीछे नहीं हटना चाहिए।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts