मुज़फ़्फ़रनगर में इनरव्हील क्लब ऑफ सनराइज और एसडी गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने निकाली “स्टॉप वीमेन वॉयलेंस” जागरूकता रैली

मुज़फ़्फ़रनगर में महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा के विरोध और समाज को इसके प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इनरव्हील क्लब ऑफ सनराइज द्वारा “स्टॉप वीमेन वॉयलेंस” विषय पर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली एसडी गर्ल्स इंटर कॉलेज, गांधी कॉलोनी की शिक्षिकाओं, छात्राओं तथा इनरव्हील क्लब सनराइज की सदस्यों के सहयोग से निकाली गई। रैली का शुभारंभ विद्यालय परिसर से किया गया, जिसे विद्यालय की प्रधानाचार्या मोनिका और क्लब अध्यक्षा दीपा सोनी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली गांधी कॉलोनी के मुख्य मार्गों और प्रमुख चौराहों से होकर गुजरी, जहां छात्राओं, शिक्षिकाओं और क्लब सदस्यों ने हाथों में तख्तियां लेकर महिला हिंसा के खिलाफ संदेश दिए। “महिला हिंसा बंद करो”, “नारी सम्मान हमारा अधिकार”, “हिंसा नहीं, सम्मान चाहिए” जैसे नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। रैली के दौरान आम नागरिकों को महिलाओं के अधिकारों, उनकी सुरक्षा और सम्मान के महत्व के बारे में बताया गया तथा उनसे अपील की गई कि वे अपने घर और समाज में महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता और सम्मान का भाव रखें।

इस अवसर पर छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प लिया। शिक्षिकाओं और क्लब सदस्यों ने छात्राओं को यह संदेश दिया कि किसी भी प्रकार की हिंसा को चुपचाप सहना समाधान नहीं है, बल्कि इसके खिलाफ आवाज उठाना आवश्यक है। रैली का उद्देश्य केवल जागरूकता फैलाना ही नहीं, बल्कि महिलाओं में आत्मविश्वास पैदा करना और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति सजग बनाना भी था।

रैली में प्रमुख रूप से राना परवीन, बबली अहलावत, प्रियंका चौधरी, पूनम रानी, शिवानी अरोड़ा, चित्रा, गायत्री, कविता वर्मा, दीपिका शर्मा, पूनम जैन, ममता शर्मा, अंजलि गर्ग, सविता त्यागी, रूबी, अंजू, रचना रावत सहित अनेक शिक्षिकाएं और इनरव्हील क्लब की सदस्य उपस्थित रहीं। सभी ने एकजुट होकर महिला हिंसा के खिलाफ खड़े होने का संदेश दिया।

कार्यक्रम के अंत में क्लब अध्यक्षा दीपा सोनी ने रैली में सहयोग देने वाली विद्यालय की प्रधानाचार्या, शिक्षिकाओं, छात्राओं और क्लब सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि समाज में बदलाव तभी संभव है जब हम सब मिलकर महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा के विरोध में आवाज उठाएं और बराबरी व सम्मान पर आधारित समाज के निर्माण के लिए निरंतर प्रयास करें।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts