भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजे के पॉलिटेक्निक सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों ने औद्योगिक भ्रमण के अंतर्गत वसुंधरा कंस्ट्रक्शन साइट का भ्रमण किया। जिसमें छात्रों ने फाउंडेशन के बारे में जानकारी प्राप्त की, साइट भ्रमण में छात्रों ने विभिन्न प्रकार की आधुनिक तकनीकी पर आधारित मशीनों के संचालन की प्रक्रिया ओर उनके द्वारा बनाये जाने वाले उत्पादों के बारे में समझा,जिससे छात्रों को भविष्य में नये आविष्कार करने में मदद मिलेगी।
कंस्ट्रक्शन के बारे में विशेषज्ञ प्रोफेसर्स ने छात्रों को परिचित कराया ओर इस क्षेत्र में नई-नई तकनीकियों की जानकारी दीं, ओर जीवन में उनके उपयोग के बारे में बताया। सिविल इंजी0 की विशेषज्ञ टीम ने छात्रों को नये स्टार्टअप प्रारम्भ करने के लिये प्रोत्साहित किया तथा शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानने एवं उनका लाभ उठाने के लिये जागरूक किया। छात्रों के इस औद्योगिक भ्रमण पर सिविल इंजीनियरिंग विभाग कीे विभागाध्यक्ष प्रीति रानी ने विद्यार्थियों को बधाई दी। एवं उन्हें इस प्रकार के भ्रमण अन्य औद्योगिक स्थानों पर भी कराने हेतु आश्वस्त किया। इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग के निदेशक डॉ0 एस0 एन0 चौहान एवं डीन डॉ0 सुचित्रा त्यागी ने छात्रों को भविष्य में इस प्रकार के कंस्ट्रक्शन साइट भ्रमण पर जाने एवं उससे जीवनोपयोगी व्यवहारिक बातें सीखने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य इं0 आशीष कुमार ने छात्रो को नई-नई तकनीकियो के विषय में जानकारी प्राप्त करने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमेन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, छात्रों को नये नये स्टार्टअप एवं इनोवेशन करते रहना चाहिये। उन्होंने कहा कि आज छोटे स्तर पर किये गये स्टार्टअप से भविष्य में एक विशाल कम्पनी का निर्माण किया जा सकता है।

















