Search
Close this search box.

छात्र छात्राओ को हीट वेव से बचने के उपायो से अवगत कराया गया। 

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।

मुज़फ्फरनगर। जनपद के विभिन्न विद्‍यालयो मे छात्र छात्राओ को हीट वेव से बचने के उपायो से अवगत कराया गया। जिलाधिकारी अरविंद मल्लपा बंगारी, के निर्देशानुसार।

जनपद के राजकीय हाई स्कूल रेई‚श्री कुंदकुंद जैन इंटर कॉलेज खतौली‚ राजकुमार जनता इंटर कॉलेज फलौदा मुजफ्फरनगर‚ जनता इण्टर कॉलेज मुस्तफाबाद पचैंडा‚ आर्य कन्या इंटर कॉलेज चरथावल ‚दयानन्द गुरुकुल इन्टर काॅलेज बिरालसी‚ नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज, सर शादी लाल इंटर कॉलेज मंसूरपुर, मे सभी छात्र – छात्राओ को हीट वेव से बचने के उपायो मे क्या करे व क्या न करे आदि के बारे मे विस्तृत रूप से बताया गया। साथ ही साथ उन्हे कहा गया कि जल की आवश्यकता को देखते हुए जल काे व्यर्थ मे नष्ट न करे। इसी क्रम मे विद्‍यार्थियो द्वारा विभिन्न गतिविधियो का आयोजन किया गया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts