भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
खतौली उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी ने शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कार्यालय में आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। सभी फरियादियों को आश्वासन देते हुए उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी मामलों का निष्पक्ष और त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए। महोदया ने आदेशित किया कि किसी एक पक्ष की बात सुनने के बजाय दोनों पक्षों की बात सुनकर ही निर्णय लिया जाए। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए गए कि किसी भी आगंतुक को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, और सभी समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।