बाल दिवस क्रिकेट चैलेंज का सफल आयोजन

बुढ़ाना। बीते वर्षों की तरह बाल दिवस की पूर्व संध्या पर मेपल्स एकेडमी बुढाना में बाल दिवस के उपलक्ष्य में एकेडमी में विद्यार्थियों के लिए खेलकूद व मनोरंजन से परिपूर्ण गतिविधियों की श्रृंखला आयोजित हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक राजीव गर्ग, प्राचार्या डॉक्टर गरिमा वर्मा व उप प्राचार्य क्षितिज श्रीवास्तव द्वारा किया गया। यहां बालकों व शिक्षकों के बीच में आयोजित चिल्ड्रन डे क्रिकेट चैलेंज 2025 मुख्य केंद्र रहा। प्रतियोगिता में 3 टीमों का गठन हुआ तथा 2 रोचक मैच खेले गए। प्रथम मैच कक्षा 6 से कक्षा 8 के विद्यार्थियों व पुरुष शिक्षकों के मध्य खेला गया। जिसमें शिक्षकों की टीम विजयी रही। दूसरा मैच कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों व शिक्षकों के बीच हुआ। जिसमें विद्यार्थियों की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विजय प्राप्त की। वर्ग 6 से 8 के अक्षित गोस्वामी, कक्षा 8 व वर्ग 9 से 12 के जयंत मलिक कक्षा 11 को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया। चैंपियंस ट्रॉफी कक्षा 9 से 12 की विजेता टीम दी गई। बालिकाओं के लिए विभिन्न मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनमें म्यूजिकल गेम्स, बैलून ब्लास्ट, एक्शन रिएक्शन व म्यूजिकल चेयर जैसी दिलचस्प गतिविधियों ने कार्यक्रम को ऊर्जा व उत्साह से भर दिया। आयोजन सफल बनाने में एकेडमी के शिक्षकों ने पूर्ण सहयोग दिया। बाल दिवस का ये आयोजन न केवल विद्यार्थियों में खेल की भावना व आपसी सौहार्द को प्रोत्साहित करने वाला रहा बल्कि उनके सर्वांगीण विकास की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम सिद्ध हुआ।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts