डीडवाना: चार दिवसीय वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा का सफल आयोजन,

डीडवाना जिला मुख्यालय पर राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) अजमेर द्वारा वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत शिक्षा विभाग प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यह चार दिवसीय परीक्षा 28 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आयोजित हो रही है। परीक्षा दो पारियों में संपन्न हो रही है—प्रथम पारी सुबह 9:30 से दोपहर 12:00 बजे तक और द्वितीय पारी दोपहर 2:30 से शाम 5:00 बजे तक।पहले दिन प्रथम पारी में सोशल साइंस और द्वितीय पारी में हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित हुई। सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासन द्वारा कड़े इंतजाम किए गए हैं और सभी परीक्षार्थियों को जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया।

प्रथम पारी (सोशल साइंस):
पहले दिन आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां कुल 3354 परीक्षार्थियों में से 1769 ने परीक्षा दी और 1585 अनुपस्थित रहे। विभिन्न केंद्रों पर उपस्थिति का विवरण इस प्रकार है:

  • राजकीय बागड़ कॉलेज: 432 में से 220 उपस्थित
  • राजकीय सोनदेवी बागड़ गर्ल्स स्कूल: 336 में से 186 उपस्थित
  • स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल: 336 में से 171 उपस्थित
  • विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल: 384 में से 193 उपस्थित
  • बालिका ग्रामोत्थान सीनियर सेकेंडरी स्कूल: 288 में से 152 उपस्थित
  • बांगड़ महिला महाविद्यालय: 720 में से 378 उपस्थित
  • पंडित बछराज व्यास आदर्श विद्या मंदिर: 432 में से 235 उपस्थित
  • राजकीय बांगड़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल: 426 में से 234 उपस्थित

द्वितीय पारी (हिंदी):
दूसरी पारी में पांच परीक्षा केंद्रों पर कुल 2286 परीक्षार्थियों में से 1307 उपस्थित रहे और 979 अनुपस्थित रहे। उपस्थिति का विवरण इस प्रकार है:

  • राजकीय बागड़ कॉलेज: 432 में से 231 उपस्थित
  • राजकीय सोनदेवी बागड़ गर्ल्स स्कूल: 336 में से 207 उपस्थित
  • बांगड़ महिला महाविद्यालय: 720 में से 424 उपस्थित
  • पंडित बछराज व्यास आदर्श विद्या मंदिर: 384 में से 226 उपस्थित
  • राजकीय बांगड़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल: 414 में से 219 उपस्थित

परीक्षा के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं, और शेष दिनों में भी अलग-अलग विषयों की परीक्षाएं नियत पारियों में आयोजित की जाएंगी।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts