मुजफ्फरनगर के अज़मत गर्ल्स कॉलेज में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अल्पसंख्यक अधिकारी मैत्री रस्तोगी ने की, जिन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी साझा की। इस अवसर पर शहर काजी तनवीर आलम, गौहर सिद्दीकी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अल्पसंख्यक अधिकारों पर चर्चा करते हुए जागरूकता बढ़ाई। डीएमसी तरन्नुम ने टीकाकरण कार्यक्रम और इससे जुड़े परिवारों के मुद्दों पर प्रकाश डाला। कॉलेज की प्रिंसिपल सफिया बेगम ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में शिक्षक, छात्राएं और अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों की उपस्थिति ने इसे सफल बनाया।