क्रिकेट । अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली के गेंदबाजी आक्रमण ने ऐसी गड़बड़ी पैदा की जिसे घरेलू टीम के गेंदबाज कभी नहीं भूल पाएंगे। सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने बल्ले से कहर बरपाया. छह ओवर के अंदर ही SRH की ओपनिंग जोड़ी ने स्कोरबोर्ड पर 125 रन ठोक दिए. हेड और अभिषेक ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से आईपीएल के रिकॉर्ड बुक को ध्वस्त कर दिया है.
पावरप्ले में उच्चतम स्कोर
ट्रेविड हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने आईपीएल का इतिहास बदल दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद की ओपनिंग जोड़ी ने छह ओवर में 125 रन बनाकर इतिहास रच दिया है. SRH के पास अब पावरप्ले में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। हैदराबाद ने केकेआर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
टीम का सबसे तेज़ शतक
हेड और अभिषेक ने सिर्फ 5 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को 100 रन के पार पहुंचा दिया. अभिषेक ने कुलदीप यादव की गेंद पर छक्का लगाकर टीम का शतक पूरा किया. आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड हैदराबाद के नाम है.
10 ओवर में सबसे बड़ा स्कोर
आईपीएल इतिहास में 10 ओवर पूरे होने के बाद सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड भी सनराइजर्स हैदराबाद के नाम है. हैदराबाद ने 10 ओवर में 158 रन बनाए. SRH ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। उस मैच में हैदराबाद ने दस ओवर में 148 रन बनाए थे.
वडा अभिषेक ने मचा दिया हंगामा
ट्रैविस हेड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और महज 16 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ दिया. हेड ने 32 गेंदों पर 89 रनों की विस्फोटक पारी खेली. हेड ने अपनी पारी के दौरान 11 चौके और छह छक्के लगाए. वहीं, अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 12 गेंदों पर 46 रन बनाए. अभिषेक के बल्ले से 2 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के निकले.