बागपत जिले के बिनौली गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी के बाद भी सुमन अपने प्रेमी नीरज के संपर्क में रही और फरार हो गई। गुस्साए पति, भाई, जीजा और एक पड़ोसी ने मिलकर उसे दरांती से गला रेतकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद शव को बाइक पर लादकर बिनौली-दादरी मार्ग पर स्थित ईख के खेत में गड्ढा खोदकर दफना दिया गया। मामले में मृतका की मां कुसुम और बुआ जग्गो भी शामिल थीं, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस मामले में एक आरोपी अभिषेक की तलाश जारी है।