सौतेली बहन के आगे ढेर हुए सनी-बॉबी देओल.

देओल ब्रदर्स ने इस वक्त भौकाल काटा हुआ है. दोनों की कई बड़ी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, तो कुछ जल्द होंगी. जहां सनी देओल ‘जाट’ से अपने लिए माहौल सेट कर चुके हैं. वहीं दूसरी तरफ बॉबी देओल भी कमर्शियल फिल्म से कुछ हटकर प्लान कर रहे हैं. हालांकि, कई फिल्मों में विलेन बनकर होश उड़ाएंगे. पर एक ऐसा साल था, जब दोनों भाई अपनी सौतेली बहन के आगे झुक गए.

1 / 7
20 साल पहले सनी और बॉबी देओल की कई फिल्में रिलीज हुईं. पर ईशा देओल के आगे दोनों बड़ी जंग हार गए. उनकी फिल्म सुपरहिट रही थी. जबकि सनी और बॉबी देओल बुरी तरह से फ्लॉप रहे. दरअसल ईशा की इस फिल्म ने दुनियाभर से 74.13 करोड़ का बिजनेस किया था. जानिए कैसे दोनों भाइयों को मात दी?

20 साल पहले सनी और बॉबी देओल की कई फिल्में रिलीज हुईं. पर ईशा देओल के आगे दोनों बड़ी जंग हार गए. उनकी फिल्म सुपरहिट रही थी. जबकि सनी और बॉबी देओल बुरी तरह से फ्लॉप रहे. दरअसल ईशा की इस फिल्म ने दुनियाभर से 74.13 करोड़ का बिजनेस किया था. जानिए कैसे दोनों भाइयों को मात दी?

2 / 7
बात है साल 2005 की. जब सनी देओल पंजाब पुलिस वाले बनकर बड़े पर्दे पर उतरे. उनकी इस साल एक फिल्म आई, जिसका नाम था- जो बोले सो निहाल. फिल्म को 15 करोड़ के बजट से बनाया गया था. जिसने 14 करोड़ की कमाई की और बुरी तरह से पिट गई थी.

बात है साल 2005 की. जब सनी देओल पंजाब पुलिस वाले बनकर बड़े पर्दे पर उतरे. उनकी इस साल एक फिल्म आई, जिसका नाम था- जो बोले सो निहाल. फिल्म को 15 करोड़ के बजट से बनाया गया था. जिसने 14 करोड़ की कमाई की और बुरी तरह से पिट गई थी.

वहीं दूसरी तरफ बॉबी देओल की 4 फिल्में साल 2005 में रिलीज हुई थी. ‘दोस्ती फ्रेंड्स फॉरएवर’, ‘बरसात’, ‘टैंगो चार्ली’ और ‘जुर्म’ इस लिस्ट में शामिल है. जिसमें से एक फिल्म एवरेज से कम रही थी. बाकी तीनों फिल्में बुरी तरह पिट गई थीं. न ही सनी हिट हो पाए और न ही बॉबी देओल.

 
जबकि, ईशा देओल की भी साल 2005 में 6 फिल्में रिलीज हुई थी. एक फिल्म को छोड़ दिया जाए, तो उनकी भी बाकी फिल्में फ्लॉप रही थी. इस लिस्ट में 'शादी नंबर-1', 'नो एंट्री', 'दस', 'मैं ऐसा ही हूं', 'काल' और 'इंसान' शामिल है.
देओल परिवार से ईशा ने ही इस साल सबसे ज्यादा फिल्में की थीं.

जबकि, ईशा देओल की भी साल 2005 में 6 फिल्में रिलीज हुई थी. एक फिल्म को छोड़ दिया जाए, तो उनकी भी बाकी फिल्में फ्लॉप रही थी. इस लिस्ट में ‘शादी नंबर-1’, ‘नो एंट्री’, ‘दस’, ‘मैं ऐसा ही हूं’, ‘काल’ और ‘इंसान’ शामिल है. देओल परिवार से ईशा ने ही इस साल सबसे ज्यादा फिल्में की थीं.

हालांकि, साल 2005 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म- 'नो एंट्री थी'. जिसे अनीस बज्मी ने बनाया था, जबकि बोनी कपूर प्रोड्यूसर थे. 20 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने दुनियाभर से 70 करोड़ से ज्यादा छापे थे. इस पिक्चर में ईशा देओल ने पूजा खन्ना का रोल किया था.

हालांकि, साल 2005 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म- ‘नो एंट्री थी’. जिसे अनीस बज्मी ने बनाया था, जबकि बोनी कपूर प्रोड्यूसर थे. 20 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने दुनियाभर से 70 करोड़ से ज्यादा छापे थे. इस पिक्चर में ईशा देओल ने पूजा खन्ना का रोल किया था.इस फिल्म में ईशा देओल के अलावा अनिल कपूर, सलमान खान और फरदीन खान ने भी काम किया था. वहीं, लारा दत्ता, सेलिना जेटली, बिपाशा बसु की एक्टिंग की भी काफी तारीफ हुई थी. यह पिक्चर तमिल फिल्म Charlie Chaplin की ऑफिशियल रीमेक थी.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts