ताइवान: ताइवान के मशहूर पर्यटन केंद्र हुआलियन में सुपर टाइफून रागासा के कारण आई विनाशकारी बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. बुधवार को अग्निशमन विभाग ने जानकारी दी कि इस आपदा में 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 124 लोग अभी भी लापता हैं.
यह तबाही तब हुई जब पहाड़ों में भारी बारिश के कारण बनी एक झील का बांध मंगलवार दोपहर को टूट गया. इसके बाद पानी का एक विशाल सैलाब पास के ग्वांगफू कस्बे में घुस गया.
“पानी सुनामी की तरह आया”
एक स्थानीय पोस्टमैन ने बताया कि पानी की लहर “सुनामी” की तरह आई. वह समय रहते पोस्ट ऑफिस की दूसरी मंजिल पर भागने में कामयाब रहे, जिससे उनकी जान बच गई. लेकिन जब वह बाद में अपने घर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि बाढ़ का पानी उनकी कार को बहाकर लिविंग रूम तक ले आया था.
अधिकारियों ने बताया कि सभी मृतक और लापता लोग ग्वांगफू कस्बे के ही हैं. बाढ़ इतनी शक्तिशाली थी कि उसने कस्बे की एक बड़ी नदी पर बने पुल को भी बहा दिया.एक गांव के मुखिया वांग त्से-एन ने बताया कि उनका पूरा दामा गांव, जहां लगभग 1,000 लोग रहते हैं, बाढ़ में डूब गया है और कई लोग अभी भी फंसे हुए हैं. उन्होंने कहा, “अभी यहां सब कुछ अस्त-व्यस्त है. हर तरफ कीचड़ और पत्थर हैं. हमारी पहली प्राथमिकता लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाना है, क्योंकि राहत सामग्री भी हम तक नहीं पहुंच पा रही है.
सेना ने संभाला मोर्चा
हालात की गंभीरता को देखते हुए ताइवान के कई इलाकों से बचाव दल हुआलियन भेजे गए हैं. सेना ने भी मदद के लिए 340 सैनिक तैनात किए हैं. सैनिक बख्तरबंद गाड़ियों से कीचड़ भरे रास्तों पर घर-घर जाकर लोगों को पानी और इंस्टेंट नूडल्स बांट रहे हैं.

















