बाँदा जनपद में नवागंतुक पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने पदभार ग्रहण किया। उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य जनता की शिकायतों को गंभीरता से सुनकर उनका निस्तारण करना है। हर प्रकार के अपराध और अपराधियों से सख्ती से निपटा जाएगा और पुलिस विभाग की कार्य प्रणाली तथा शिकायत निस्तारण प्रक्रिया की गहन समीक्षा की जाएगी। थाना अध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में गश्त करने और लोगों की सुरक्षा व न्याय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। जनपद में हो रही लूट, टप्पेबाजी और हत्याओं पर नियंत्रण लगाने की बात कही गई। अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बालश्रम, बालभिक्षावृत्ति और बाल विवाह जैसी कुरीतियों की रोकथाम के लिए अभियान चलाए जाएंगे। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर अभिलेखों की रखरखाव, कार्य प्रणाली और शिकायत निस्तारण प्रक्रिया की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
