भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
मुज़फ्फरनगर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल द्वारा थाना रामराज पर नियुक्त समस्त अधिकारी और कर्मचारी का अर्दली रूम लिया गया। इस दौरान, श्री बंसल ने थाना में लंबित विवेचनाओं, महिला संबंधित अपराध, प्रार्थना पत्रों, और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सभी अधिकारियों को लंबित मामलों का निष्पक्ष निस्तारण और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
इसके अलावा, उन्होंने थानाक्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों, अवैध शराब, जुआ और सट्टे की रोकथाम, शातिर अपराधियों/हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन, और जनता के साथ शालीनतापूर्ण व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए। महिला अपराधों की जांच को प्राथमिकता देने और नियमित पैट्रोलिंग के निर्देश भी दिए गए।
इसके बाद, गैंगस्टर अधिनियम के तहत अभियोगों में धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत अपराधियों की संपत्ति की जब्तीकरण की कार्रवाई पर जोर दिया गया। उन्होंने अवैध खनन, पशु, वन, और भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर कड़ी कानूनी कार्रवाई के निर्देश भी दिए। अंत में, श्री बंसल ने सभी पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस अर्दली रूम के दौरान क्षेत्राधिकारी जानसठ श्री यतेन्द्र सिंह नागर, थानाध्यक्ष रामराज श्री दीपक चौधरी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।