Search
Close this search box.

शाही मस्जिद ईदगाह मामले पर सुप्रीम कोर्ट अगले साल करेगा सुनवाई

शाही ईदगाह मस्जिद मामले पर सुप्रीम कोर्ट अब सर्दी की छुट्टियों के बाद सुनवाई करेगी. ये बात सीजेआई की बेंच ने कही है. पहले आज ही सबसे अंत में सुनवाई होने की बात थी. इस तरह संभवतः अब ये मामला जनवरी-2025 में सुना जाएगा.जानकारी के मुताबिक, कहा जा रहा था कि आज सीजेआई की बेंच पहले दूसरे मामलों पर सुनवाई करेगी और आखिर में इसे सुनेगी. बता दें कि, आज की सुनवाई के लिए बनी सूची में दोपहर 2 बजे का ही समय इस मामले के लिए निर्धारित था.

सीजेआई संजीव खन्ना इस मामले में कह चुके हैं कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के पास मूल क्षेत्राधिकार नहीं है, इसलिए हाईकोर्ट में स्थानांतरण असाधारण क्षेत्र अधिकार के तहत होगा.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts