Search
Close this search box.

मुजफ्फरनगर में चीनी मिलों पर औचक निरीक्षण, गन्ना तौल व्यवस्था में मिली पारदर्शिता।

मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देशन में उप जिलाधिकारी सदर निकिता शर्मा ने जिला गन्ना अधिकारी संजय सिसोदिया और विधिक माप विज्ञान निरीक्षक अनिल कुमार के साथ तितावी और रोहाना कलां चीनी मिल गेट के कांटों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गन्ना किसान जितेंद्र पुत्र ब्रह्मानंद, ग्राम बाननगर की ट्रैक्टर-ट्रॉली की तौल हो रही थी। जांच में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं पाई गई। इस अवसर पर गन्ना किसानों से बातचीत में उन्होंने तौल व्यवस्था को सही बताया।

उप जिलाधिकारी ने किसानों की ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर टेप भी लगवाए। वरिष्ठ बाटमाप निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई जिलाधिकारी के निर्देश पर गन्ना घटतौली पर रोक लगाने के लिए की गई। इस दौरान ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक विनोद कुमार, सहकारी गन्ना समिति के सचिव शशि प्रकाश, शुगर मिल के गन्ना विभागाध्यक्ष यतेन्द्र पंवार, एचआर सीनियर मैनेजर राकेश कुमार तिवारी, सविंद्र कुमार, संजीव चौधरी, रजत चौधरी, कुलवंत सिंह सहित अन्य अधिकारी और किसान उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts