अलवर की जिला कलेक्टर आर्तिका शुक्ला ने जिले के तीनों अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। गर्मी के मौसम में लू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उन्होंने अस्पतालों की तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से बातचीत की, जिसमें मरीजों ने वाटर कूलर की सफाई व्यवस्था को लेकर शिकायत की। कलेक्टर ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि अस्पतालों में सफाई व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने ओपीडी का भी निरीक्षण किया और कहा कि 30 अप्रैल तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं ताकि मई-जून की गर्मी में मरीजों को परेशानी न हो। कलेक्टर ने अस्पताल में स्टूडेंट्स द्वारा गले में स्टेथोस्कोप डालकर अनुशासनहीनता करने पर नाराजगी जताई और कहा कि ऐसे छात्रों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एक पुरानी फोटो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उस पर भी जल्द कार्रवाई होगी। साथ ही, उन्होंने कहा कि कई बार रात के समय रेजिडेंट डॉक्टर तो मिलते हैं लेकिन सर्जन नहीं, इस पर भी आगे औचक निरीक्षण किया जाएगा। यूआईटी को भी मरीजों के बैठने की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए गए हैं।

















