Search
Close this search box.

ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण, डीपीआरओ के सामने खुल गई व्यवस्थाओं की पोल

मथुरा के मांट में ज़िलाधिकारी के निर्देशन पर ज़िला पंचायत राज अधिकारी द्वारा विकास खंड मांट की चार ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ग्राम पंचायतों में साफ़-सफ़ाई सही न मिलने पर ग्राम प्रधान व सचिव पर नाराज़गी जताते हुए तत्काल साफ़-सफ़ाई करने के निर्देश दिए।ज़िला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी द्वारा विकास खंड मांट की ग्राम पंचायत डांगौली, बेगमपुर, जहांगीरपुर, भीम में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत डांगौली के मजरा मिल्क में बने आरआरसी सेंटर पर इंजीनियर द्वारा सही से कार्य न करने पर कार्रवाई की बात कही। ग्राम पंचायत जहांगीरपुर में गलियों में व्याप्त गंदगी को लेकर ग्राम प्रधान को तत्काल साफ़-सफ़ाई करने के निर्देश दिए।

वहीं सचिव आवास में भूसा रखने पर सचिव, प्रधान को फटकार लगाई। तत्काल इसको खाली कर मरम्मत करने के निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत द्वारा बनाए गए पंचायत घर में आंगनवाड़ी केंद्र का पौषहार रखा होने पर ग्राम प्रधान को हटाने को आदेश दिए। ग्राम पंचायत में भीम में आरआरसी सेंटर बनाए जाने को कहा। इस मौक़े पर एडीओ पंचायत रामकुमार शर्मा, महेंद्र सिंह, ग्राम पंचायत राहुल चौधरी, ग्राम प्रधान गणेश बघेल, कुमरपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts