भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
मुज़फ्फरनगर। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन,उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेशानुसार एवं ज़िलाधिकारी द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा मावा खोया मंडी का औचक निरीक्षण किया गया।
आयुक्त,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन,उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं ज़िलाधिकारी द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मुज़फ्फरनगर की टीम द्वारा मावा खोया मंडी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने खोया मावा के 29 व दुग्ध के 3 सर्विलांस नमूनें संगृहीत कर जाँच हेतु खाद्य प्रयोगशाला प्रेषित किये गये।आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पेय पदार्थ उपलब्ध हो सके,इसके लिए सर्विलांस नमूनें की कार्यावाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विवेक कुमार व खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश कुमार, मनोज कुमार, अशोक कुमार, अनिल कुमार कौशल व खाद्य सहायक कृष्ण कुमार सम्मिलित रहे। सहायक आयुक्त खाद्य डॉ.चमन लाल ने बताया कि जनपद में 30.जून तक 260 सर्विलांस नमूनें संगृहीत करने का लक्ष्य दिया गया है,जिसके सापेक्ष आज 32 व अब तक 71 नमूनें संगृहीत कर जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला प्रेषित किये जा चुके हैं,प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही संपादित की जाएगी।