Search
Close this search box.

शाहपुर क्षेत्र में राशन दुकानों का औचक निरीक्षण, उपभोक्ताओं से की गई बातचीत

शाहपुर क्षेत्रीय आपूर्ति निरीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने राशन की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वितरण प्रक्रिया की गहनता से जांच की और दुकानों पर मौजूद उपभोक्ताओं से सीधे संवाद स्थापित किया।

निरीक्षण के दौरान आशीष श्रीवास्तव ने उपभोक्ताओं से राशन प्राप्त करने में आ रही समस्याओं की जानकारी ली। साथ ही, खाद्य विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के विषय में उपभोक्ताओं को जानकारी भी प्रदान की।

इसी निरीक्षण के दौरान राशन दुकानों पर मौजूद छोटे बच्चों के परिजनों से पल्स पोलियो अभियान के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की गई। इस औचक निरीक्षण से क्षेत्र में उचित दर विक्रेताओं के बीच हड़कंप मच गया।

इस पर आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि शासनादेश के तहत सभी उचित दर विक्रेताओं को हर महीने वितरण प्रमाण पत्र तहसील बुढाना स्थित आपूर्ति कार्यालय में समय पर जमा करने के आदेश दिए गए हैं। हालांकि, कई विक्रेता समय पर वितरण प्रमाण पत्र जमा नहीं कर रहे हैं।

निरीक्षण के अंतर्गत सभी उचित दर विक्रेताओं को आदेश दिए गए कि वे जल्द से जल्द अपने वितरण प्रमाण पत्र समय पर जमा करें, अन्यथा उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts