आयुक्त, चित्रकूटधाम मण्डल, बाँदा द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यों का औचक निरीक्षण.

बांदा। आयुक्त, चित्रकूटधाम मण्डल, बाँदा अजीत कुमार द्वारा तहसील सदर बाँदा में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य हेतु स्थापित कंट्रोल रूम का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दो महिला लेखपाल फार्म संग्रह कार्य हेतु उपस्थित पाई गईं, किन्तु डिजिटाइजेशन कार्य से सम्बंधित कोई कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं पाया गया। इसके उपरान्त आयुक्त द्वारा जिला कान्टैक्ट सेंटर, बाँदा का निरीक्षण किया गया। मौके पर दो कर्मचारी उपस्थित मिले। कर्मचारियों ने अवगत कराया कि दूरभाष एवं आनलाइन माध्यम से अब तक 126 कॉल प्राप्त हुई हैं, जिनका समुचित निस्तारण किया जा रहा है। इसके बाद आयुक्त द्वारा क्षेत्र में कार्यरत दो बीएलओ के कार्यों का मौके पर जाकर अवलोकन किया गया।
प्रथम बीएलओ जसवंत सिंह परिहार, भाग संख्या 41 स्वराज कालोनी, शहर बाँदा ने बताया कि उनके बूथ पर कुल 1006 मतदाता हैं, जिनके सापेक्ष 200 फार्म संग्रहित किए जा चुके हैं। द्वितीय बीएलओ रवि गुप्ता, भाग संख्या 40 कालूकुआँ, शहर बाँदा ने अवगत कराया कि उनके बूथ पर कुल 1100 मतदाता हैं, जिनके सापेक्ष अभी तक 127 फार्म संग्रहित किए गए हैं। आयुक्त द्वारा मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी, बाँदा सदर को निर्देशित किया गया कि बीएलओ स्तर पर कार्य की प्रगति संतोषजनक नहीं है। उन्होंने निर्देशित किया कि बीएलओ के कार्यों की नियमित समीक्षा सुनिश्चित की जाए तथा तहसील स्तर पर पर्याप्त मानव संसाधन की तैनाती कर निर्धारित समयावधि के भीतर कार्य पूर्ण कराया जाए। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि प्रगति में सुधार न होने पर प्रतिकूल कार्यवाही की जाएगी।
इसी क्रम में आयुक्त द्वारा तहसील पैलानी में स्थापित कंट्रोल रूम का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया, जहाँ कुल 10 कार्मिक कार्यरत पाए गए। कर्मचारियों ने जानकारी दी कि अब तक 2000 फार्म डिजिटाइज्ड किए जा चुके हैं तथा वर्तमान में उपलब्ध 800 फार्म का डिजिटाइजेशन कार्य प्रगति पर है। क्षेत्र में कार्यरत बीएलओ के कार्य का अवलोकन करने हेतु आयुक्त ने बीएलओ श्रीमती अभिलाषा, भाग संख्यादृ02 पिपरहरी, क्षेत्र तिंदवारी का भी निरीक्षण किया। उनके बूथ पर कुल 1372 मतदाता हैं, जिनके सापेक्ष केवल 50 फार्म संग्रहित किए गए हैं। इस स्थिति पर आयुक्त ने उपजिलाधिकारी, पैलानी को भी समान निर्देश जारी किए कि कार्य की प्रगति अत्यंत धीमी है। अतः समुचित मानव संसाधन उपलब्ध कराते हुए बीएलओ के कार्यों की सतत समीक्षा करें और निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण कराया जाए, अन्यथा कार्यवाई सुनिश्चित की जाएगी।आयुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी की मंशा मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाना है, ताकि प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित हो सके। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण एक अत्यंत महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित होती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी। आयुक्त ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों एवं फील्ड-स्तर के कार्मिकों की सामूहिक जिम्मेदारी है कि कार्य निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा हो। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सभी सम्बन्धित अधिकारी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ इस अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य को पूर्ण कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूती प्रदान करेंगे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts