सुषमा अरोड़ा को भावभीनी विदाई, पर्यटन निगम में योगदानों को सराहा गया

राजस्थान पर्यटन विकास निगम की प्रबंध निदेशक सुषमा अरोड़ा के सेवानिवृत्त होने पर होटल गणगौर, जयपुर में भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पर्यटन, सहकारिता और डेयरी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, आरसीडीएफ, आरटीडीसी व पर्यटन विभाग के कर्मचारी, और अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। समारोह की अध्यक्षता पर्यटन शासन सचिव व आरटीडीसी चेयरमैन रवि जैन ने की। उन्होंने कहा कि अरोड़ा ने 35 वर्षों की प्रशासनिक सेवा में समर्पण और नेतृत्व का उदाहरण प्रस्तुत किया है। आरटीडीसी में नवाचारों की शुरुआत, निगम की कार्यप्रणाली में सुधार और आय में वृद्धि उनके कार्यकाल की विशेष उपलब्धियां रहीं। कई अंतरराष्ट्रीय पर्यटन आयोजनों में भी उन्होंने सफल नेतृत्व दिया। अपने संबोधन में अरोड़ा ने इस सेवा यात्रा को गर्व का विषय बताते हुए सहयोगियों का आभार जताया। कार्यक्रम के अंत में स्मृति चिह्न व पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। समारोह में राजेश सिंह, धीरज सिसोदिया, हेमंत गेरा, मनीष फौजदार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने उनके योगदानों को प्रेरणास्रोत बताया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts