यूपी ट्रेड शो 2025 के अंतर्गत स्वदेशी मेले का हुआ आयोजन

बांदा। यूपी ट्रेड शो 2025 के अंतर्गत स्वदेशी मेला का आयोजन पंडित जे0एन0 डिग्री कालेज, बांदा में दिनांक 09 अक्टूबर 2025 से 18 अक्टूबर 2025 तक किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन आज मत्स्य विभाग मंत्री डा. संजय निषाद द्वारा किया गया, जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत, नगर पालिका अध्यक्ष सहित जिलाधिकारी, श्रीमती जे. रीभा, मुख्य विकास अधिकारी,अजय कुमार पांडे तथा उपयुक्त उद्योग श्री गुरुदेव सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे । उक्त मेले का उद्देश्य स्थानीय स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देते हुए वोकल फॉर लोकल के उद्देश्य को पूर्ण करना हैस कार्यक्रम में संबोधित करते हुए प्रदेश के,मत्स्य विभाग मंत्री संजय निषाद ने कहा कि सरकार द्वारा स्वदेशी को बढ़ावा दिए जाने के लिए इस प्रकार के मेलों का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि एक जनपद में एक उत्पाद चिन्हित करते हुए सरकार स्थानीय उत्पादों को अधिक से अधिक बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है जिससे कि स्थानीय लोगों को रोजगार मिले और उनका लाभ भी प्राप्त होस उन्होंने कहा कि इस में स्वदेशी मेले में हथकरघा उद्योग सहित खादी ग्राम उद्योग एवं अन्य उत्पादों की बेहतर प्रदर्शनी लगाई गई है जिसमें लोगों को खरीददारी का बेहतर अवसर भी प्राप्त होगा और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिल सकेगास
कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर एवं दीप प्रजलान कर किया गया। कार्यक्रम में नृत्य कला मंच से श्रद्धा निगम के निर्देशन में नृत्य कला मंच की कलाकारों ने गणेश वंदना एवं द्रौपदी सुता लघु नाटिका का मंचन कर सभी उपस्थित मंत्री संजय निषाद एवं दर्शकों का मन मोह लिया कार्यक्रम का संचालन पंकज रावत,अभिषेक मिश्रा आदि के द्वारा किया गया। इस स्वदेशी मेला में विभिन्न विभागों एवं लोकल के उत्पादों के 50 से अधिक स्टाल लगाए गए हैं। मंत्री ने सभी स्टालों का एक-एक निरीक्षण कर स्वदेशी मेले की आयोजन पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts