उत्तर प्रदेश सरकार की योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण के तहत, किया गया टेबलेट वितरण

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुज़फ्फरनगर। श्री राम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में उत्तर प्रदेश सरकार की योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण के तहत, किया गया टेबलेट वितरण श्री राम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में उत्तर प्रदेश सरकार की युवा सशक्तिकरण योजना के तहत बी फार्मा के अन्तिम वर्ष में। अध्ययनरत छात्र -छात्राओं को निःशुल्क टेबलेट वितरित किये गये।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल एवं श्री राम ग्रुप ऑफ़ कॉलिजेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वल एवं सरस्वती वंदना के साथ की गई। टेबलेट वितरण समारोह के दौरान राज्य मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल ने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना जिसे टैबलेट योजना के नाम से भी जाना जाता है। इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा वर्ष 2021 में की गई। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले में छात्रों को स्मार्ट फोन तथा टेबलेट वितरित किये जा रहे हैं। इस योजना के तहत वितरित किये गये टेबलेट उच्च गुणवत्ता व तेज स्पीड के लिये जाने जाते हैं। इस अवसर पर श्री राम ग्रुप आफ कॉलेज के चेयरमैन डा0 एस0 सी0 कुलश्रेष्ठ ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि आज की युग को तकनीकी युग के नाम से जाना जाता है। जिसमें सभी युवाओं का तकनीकी रूप से संपन्न होना अति आवश्यक है और इस योजना के तहत युवा तकनीकी रूप से सशक्त हो रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री राम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के निदेशक डॉ० गिरेन्द्र कुमार गौतम ने अपने वक्तव्य के द्वारा छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक छात्र को तकनीकी संसार से जोड़ने का यह उत्तम अवसर है। जिसके सदुपयोग से छात्र आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं एवं सुनहरे भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts