भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत गांधी पॉलिटेक्निक संस्थान में आयोजित एक कार्यक्रम में छात्रों को टेबलेट वितरित किए गए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल थे, जिन्होंने लगभग 300 पात्र छात्रों को टेबलेट प्रदान किए।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. निर्वाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत का सपना तभी साकार हो सकता है जब देश डिजिटलाइजेशन के क्षेत्र में अग्रिम पंक्ति में खड़ा होगा। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य छात्रों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ना है, जिससे वे स्मार्ट फोन और टेबलेट के माध्यम से उपयोगी शिक्षा प्राप्त कर सकें। इसके साथ ही, उन्होंने मोबाइल और तकनीक के दुरुपयोग से बचने की सलाह दी।छात्रों को संस्थान के प्रधानाचार्य राजीव कुमार ने भी संबोधित किया ।इस अवसर पर गांधी पॉलिटेक्निक के शिक्षक चमन लाल,आर के वर्मा,बिजेंद्र कुमार ,बबीता इशिता ,अभिषेक कुमार ,अंकित कुमार के अतिरिक्त भाजपा के जिला संयोजक रामकुमार शर्मा ,रविंद्र चौधरी ,महिपाल राठी भी उपस्थित रहे ।