Search
Close this search box.

राजकीय पॉलिटेक्निक जटवाड़ा में 98 छात्रों को टेबलेट वितरित

मुजफ्फरनगर के राजकीय पॉलिटेक्निक जटवाड़ा में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 98 छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ. वीरपाल निर्वाल और संस्थान के प्रधानाचार्य आकाश वाजपेई ने छात्रों को आधुनिक शिक्षा और डिजिटल तकनीक का महत्व समझाते हुए इसे वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए आवश्यक बताया।प्रधानाचार्य ने कहा कि सरकार की इस पहल से छात्रों को विश्वस्तरीय शिक्षा के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। कार्यक्रम में भाजपा के रविंद्र सिंह और महिपाल राठी सहित संस्थान के शिक्षक, शिक्षिकाएं व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। संचालन चारू श्वेता चौधरी ने किया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts