Search
Close this search box.

छपरौली में ताइक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

बागपत ,छपरौली नगर पंचायत छपरौली के टांडा मार्ग पर ताइक्वांडो प्रशिक्षण एकेडमी का उद्घाटन भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कुलदीप भारद्वाज ने फिता काट कर किया।जिला उपाध्यक्ष कुलदीप भारद्वाज ने कहा कि ताइक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र आने वाले दिनों में जिले के युवाओं को ताइक्वांडो के क्षेत्र में आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। कहा कि खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर खिलाड़ी देश व जिले का नाम रौशन करते हुए इस क्षेत्र में भी भविष्य बना सकते हैं। उन्होंने इस दौरान एकेडमी की सराहना करते हुए कहा कि क्षेत्र के युवा ताइक्वांडो खेल में प्रशिक्षण लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। इस दौरान उन्होंने ताइक्वांडो के प्रतिभाशाली बच्चों को मेंडल देकर सम्मानित भी किया गया।ताइक्वांडो एकेडमी के डायरेक्टर ताइक्वांडो में गोल्ड मेडलिस्ट दिपक कुमार ने बताया कि एकेडमी में युवाओं को प्रशिक्षण देकर देश व प्रदेश के लिए तैयार किया जायेगा, जो अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। कहा कि ताइक्वांडो खेल का उद्देश्य छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा देना भी है। उन्होंने कहा कि ताइक्वांडो के अनुभवी कोच के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस दौरान ताइक्वांडो के जिला प्रभारी पवन शर्मा, सोहनवीर चौधरी, अशोक चौधरी, संजीव चौधरी हैवा, रविन चौधरी, बृजमोहन, शुभम खोखर, उपेंद्र चौधरी मनोज पांचाल आदि मौजूद रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts