मुंबई। 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक तहव्वुर हुसैन राणा ने पूछताछ के दौरान कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। राणा इस समय राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की हिरासत में है और उससे मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा भी गहन पूछताछ की जा रही है।
पूछताछ में राणा ने न केवल हमलों की योजना और उसे अंजाम देने की जानकारी दी, बल्कि उसने यह भी स्वीकार किया कि इस हमले में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और लश्कर-ए-तैयबा की सक्रिय भूमिका थी। उसने बताया कि इन संगठनों ने मिलकर भारत के खिलाफ यह साजिश रची थी और पाकिस्तानी सेना के कुछ अधिकारियों की भी इसमें संलिप्तता थी।
राणा के कबूलनामे ने पाकिस्तान के उन दावों की भी पोल खोल दी है, जिनमें वह हमलों में अपनी किसी भी भूमिका से इनकार करता रहा है। सुरक्षा एजेंसियां राणा के बयानों के आधार पर मामले की परतें खोलने में जुटी हैं और उसे अदालत में मजबूत सबूत के रूप में पेश करने की तैयारी कर रही हैं।
राणा के इन खुलासों से एक बार फिर यह स्पष्ट हो गया है कि 26/11 का हमला कोई आकस्मिक घटना नहीं थी, बल्कि पाकिस्तान प्रायोजित एक सुनियोजित आतंकवादी साजिश थी।