अलीगढ़ में इमाम हुसैन की याद में निकले ताजिए

मातमी माहौल में अलीगढ़ के पूरे शहर और देहात से अलम का जुलूस निकाला गया। एएमयू के बैतूल सलात से मातमी जुलूस निकाला गया। अजादार हुसैन को याद कर मातम मनाते हुए चलते रहे। एएमयू कैम्पस से जुलूस निकल कर शमसाद मार्केट पहुंचा।जहाँ मौलवी ने तकरीर पढ़ी। जिसके बाद जुलूस नुमाइश मैदान के पास पहुंचा। जहां जंजीर पेशी की गई। हालांकि गत वर्ष की तरह इस वर्ष जुलूस में भीड़ कम रही। इसका कारण विवि परिसर में अवकाश बताया जा रहा है। जुलूस में निकले सभी ताजिये मिलान सराय रहमान, दिल्ली गेट पर होगा। जिसके बाद तकरीर पढ़कर ताजिये सुपुर्दे खाक किये जाएंगे।

 

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts