नैनीताल:रविवार को डीएसबी परिसर के पास बम्बूज हट मे परिसर की टीम तामीर ने की सफाई l जिसमे तामीर टीम ने छ बोरे शराब की बोतल व दो बोरे प्लास्टिक उठाकर परिसर के पास नगर पालिका के कुडे के दान मे डाल l इस दौरान श्रेयश शुक्ला, अमित भंडारी, शुभांकर वर्मा, रौनीति खनका, अजय आदि लोगों ने मिलकर बम्बूज हट की सफाई की l यह टीम नैनीताल के उन स्थानो की सफाई करती है जिन स्थानो मे नगरपालिका की टीम सफाई नहीं करती है।