फाल्कन-9 रॉकेट में तकनीकी खराबी, Axiom-4 मिशन एक बार फिर टला

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को अंतरिक्ष की यात्रा के लिए अभी और इंतजार करना होगा। उन्हें अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) तक ले जाने वाले मिशन Axiom-4 को एक बार फिर स्थगित कर दिया गया है। यह मिशन बुधवार शाम को लॉन्च किया जाना था।

मिशन की लॉन्चिंग फाल्कन-9 रॉकेट के जरिए की जानी थी, लेकिन रॉकेट में आई तकनीकी खराबी के कारण इसे रोक दिया गया। इससे पहले भी मिशन को कुछ कारणों से टालना पड़ा था।

Axiom-4 मिशन प्राइवेट स्पेस एजेंसी Axiom Space और SpaceX के संयुक्त प्रयास से संचालित हो रहा है। इस मिशन के तहत चार अंतरिक्षयात्रियों को ISS पर भेजा जाना है, जिसमें शुभांशु शुक्ला एकमात्र भारतीय यात्री हैं।

नई लॉन्चिंग तिथि की घोषणा तकनीकी समीक्षा और सुधार प्रक्रिया के बाद की जाएगी। इस देरी से भले ही उत्साह पर थोड़ा असर पड़ा हो, लेकिन वैज्ञानिक और सुरक्षा मानकों को प्राथमिकता देना हर मिशन के लिए जरूरी होता है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts