हिंडन एयरपोर्ट पर कोलकाता जाने वाली एअर इंडिया फ्लाइट में तकनीकी खराबी, टेकऑफ टला

गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर रविवार दोपहर एअर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के कारण उसे उड़ान भरने से रोक दिया गया। फ्लाइट संख्या IX 1511 को कोलकाता के लिए रवाना होना था, लेकिन टेकऑफ से ठीक पहले इसमें खराबी का पता चल गया।

एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए तुरंत उड़ान को रोक दिया गया और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। विमान में मौजूद सभी यात्रियों की जान बाल-बाल बची। यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर भी काम किया जा रहा है।

गौरतलब है कि एअर इंडिया की फ्लाइट्स में तकनीकी खामियों की घटनाएं हाल के दिनों में लगातार सामने आ रही हैं, जिससे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। एयरलाइन प्रबंधन द्वारा इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts