Search
Close this search box.

किशोर को मामूली सी बात पर बलकटी मारी

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

बुढाना। एक किशोर को मामूली सी बात पर दो बार बलकटी का प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। किशोर को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय के लिए रैफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बुढाना कोतवाली रोड के समीप स्थित मौहल्ला चांद मस्जिद निवासी 19 वर्षीय फारुख पुत्र नसीम अंसारी आज रविवार की दोपहर लगभग 12 बजे बुढाना नगर पंचायत के पास स्थित किसी दुकान से पैदल ही घर का कुछ सामान लेने गया हुआ था। तब एक वाहन चालक ने वाहन से उसके एक पैर को कुचल दिया तो उसको दर्द होने पर उसने बस इतना ही कहा कि गाड़ी देखकर ही चला लो। तब वाहन में सवार दो युवकों में से एक युवक ने वाहन में पहले से ही रखी बलकटी निकालकर किशोर के सिर और पीठ मे मारी और फरार हो गये। आरोपी कौन थे इसका पता नही चल पाया है। उधर लोगों ने जमीन पर पड़े तडफ रहे किशोर को बुढाना पुलिस को सूचना देकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना में भर्ती कराया। कुछ ही देर बाद बुढ़ाना पुलिस भी हस्पताल पहुंच गयी थी और उक्त घटना की सूचना घायल फारुख के परिजनों को दे दी थी। दूसरी और चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखकर किशोर फारुख को जिला चिकित्सालय के लिए रैफर कर दिया है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts