जसपुरा में चाचा की बारात के दौरान किशोरी ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या

जसपुरा थाना क्षेत्र के अमारा कुटी डेरा गांव में एक 15 वर्षीय किशोरी ने चाचा की बारात की निकासी के बीच अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका काजल पुत्री उमेश निषाद, जो हाल ही में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्कूल से कक्षा 9 पास कर चुकी थी, अपने दो भाइयों की इकलौती बहन थी। घटना रविवार शाम की है जब परिवार के सदस्य चाचा की बारात में शामिल थे और काजल अकेली घर पर थी। घर के ऊपर बने कमरे में पाईप से रस्सी बांधकर उसने फांसी लगा ली। जब छोटा भाई हर्ष घर लौटकर आया तो दरवाजा बंद मिला और काफी आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खुला, तब उसने पिता को सूचना दी। पिता उमेश जब घर पहुंचे और दरवाजा तोड़ा तो बेटी का शव फंदे पर लटका हुआ मिला। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अनुपमा तिवारी पुलिस बल व फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार सदमे में है और परिजन गमगीन होकर बताते हैं कि आत्महत्या के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सके हैं। पिता उमेश मोटरसाइकिल पंचर की दुकान चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts