मुजफ्फरनगर के तहसील जानसठ में “तहसील आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सांसद बिजनोर, चन्दन चौहान ने की और उप जिलाधिकारी जानसठ सुबोध कुमार के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम में राजस्व, विकास, कृषि, समाज कल्याण, स्वास्थ्य विभाग, आपूर्ति, पुलिस, विद्युत, पशुपालन आदि से संबंधित कैंप लगाए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 05 आयुषमान कार्ड मौके पर जारी किए गए और राजस्व विभाग को कुल 05 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 2 का मौके पर ही निस्तारण कराया गया।कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी जानसठ द्वारा जमीनी स्तर पर संचालित विभिन्न विभागों की संचालित योजनाओं के बारे में किसानों एवं उपस्थित समस्त ग्रामवासियों को अवगत कराया गया।
इसके अलावा, सांसद बिजनोर, मंडल अध्यक्ष रालोद एवं उप जिलाधिकारी जानसठ के द्वारा कुल 200 पात्र व्यक्तियों को कंबल भी वितरित किए गए।

















