Search
Close this search box.

इमर्जेन्सी कक्ष में बनाई अस्थाई ओपीडी

बागेश्वर। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने सोमवार को अपने केबिन को छोड़कर इमरजेंसी कक्ष को अस्थायी ओपडी बना लिया। चिकित्सक यहीं मरीजों का चेकअप कर रहे हैं। अब तक 180 पर्ची कट चुकी हैं।200 से अधिक मरीज अस्पताल पहुंचे हैं। मालूम हो कि शनिवार से डॉक्टर सीएमएस के खिलाफ लामबंद हैं, जबकि मामले में जांच के लिए जांच समिति गठित की गई है।

 

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts