बागेश्वर। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने सोमवार को अपने केबिन को छोड़कर इमरजेंसी कक्ष को अस्थायी ओपडी बना लिया। चिकित्सक यहीं मरीजों का चेकअप कर रहे हैं। अब तक 180 पर्ची कट चुकी हैं।200 से अधिक मरीज अस्पताल पहुंचे हैं। मालूम हो कि शनिवार से डॉक्टर सीएमएस के खिलाफ लामबंद हैं, जबकि मामले में जांच के लिए जांच समिति गठित की गई है।