Search
Close this search box.

दस दिवसीय डेयरी फार्मिंग प्रशिक्षण संपन्न

बागेश्वर, भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर द्वारा भनार में आयोजित 10 दिवसीय डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कम्पोस्ट मेकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया है।

अंतिम आंकलन शैलेंद्र तथा शिवपाल सिंह द्वारा किया गया। समापन के अवसर पर परियोजना निदेशक शिल्पी पंत द्वारा कहा गया कि पहाड़ में दुग्ध व्यवसाय महिलाओं के आजीविका संवर्द्धन में महत्वपूर्ण सिद्ध हो सकता है। साथ ही आरसेटी निदेशक दिनेश कुमार द्वारा अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया कि प्रशिक्षण के दौरान सिखाए गए पशुपालन के तरीकों को अपनाएं। बैंकों में चल रहीं सरकार समर्थित ऋण योजनाओं का लाभ लेकर जल्द ही अपना स्वरोजगार स्थापित करें तथा आत्मनिर्भर बनें। प्रशिक्षण के दौरान संस्थान के प्रशिक्षक प्रकाश पांडे द्वारा अभ्यर्थियों को उद्यमशील व्यक्ति की सक्षमताएं, व्यवसायिक कार्ययोजना, प्रभावशाली संवाद, समय प्रबंधन आदि तथा डेयरी प्रशिक्षक भास्करानंद द्वारा डेयरी व्यवसाय तथा वर्मी कम्पोस्ट बनाने से संबंधित विषयों पर शिक्षा दी गई।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts