रूड़की।10 साल का मासूम घर से बाहर खेलने के लिए निकाला, लेकिन फिर वापस घर नहीं लौटा। परिवार के लोग रिश्तेदारी गांव व आसपास में बच्चे की तलाश कर चुके हैं। पुलिस ने तहरीर का आधार पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।रुड़की कोतवाली को भंगेड़ी महावतपुर निवासी महिला ने बताया कि 10 वर्षीय प्रिंस शनिवार सुबह 8:00 बजे के आसपास घर से बाहर खेलने के लिए निकला था। लेकिन उसके बाद पुत्र फिर घर वापस नहीं लौटा। पुत्र की गांव व रिश्तेदारी में काफी तलाश की लेकिन पुत्र के बारे में कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस ने अब तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। बच्चे के कलियर उर्स में जाने की भी उम्मीद जताई रही है। वरिष्ठ उप निरीक्षक अभिनव शर्मा ने बताया कि परिवार की तहरीर पर बीती देर रात के वक्त मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। बच्चे की तलाश की जा रही है। गांव में आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी चेक किया जा रहे हैं ताकि बच्चे के बारे में कोई अहम सुराग पुलिस और परिवार के हाथ लग सके।