नजीबाबाद में जमीन की पैमाइश से जुड़े विवाद के दौरान किसानों और पुलिस के बीच तनाव बढ़ रहा

नजीबाबाद (बिजनौर)। नजीबाबाद में जमीन की पैमाइश से जुड़े विवाद के दौरान किसानों और पुलिस के बीच तनाव बढ़ रहा है। किसानों ने प्रदर्शन जारी रखा है और नौ मई को और उग्रता दिखाने की चेतावनी भी दी है। विवाद के समाधान के लिए प्रयास जारी हैं। विवादित जमीन की पैमाइश के दौरान पुलिस और किसानों की नोकझोंक का मामला तूल पकड़ रहा है। सोमवार रात से सीओ कार्यालय पर चल रहा किसानों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा।मंगलवार की दोपहर किसानों ने तहसील कार्यालय पर कुछ देर तक तालाबंदी भी की।

गांव बिजौरी में विवादित जमीन की पैमाइश के लिए गए एसडीएम और सीओ की मौजूदगी में किसान नेताओं और पुलिस में कहासुनी हो गई थी। किसानों ने थाना प्रभारी पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए सीओ कार्यालय पहुंचकर सोमवार को अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया था। प्रशासनिक अधिकारियों ने किसान प्रतिनिधियों से बात की। अधिकारियों पर थाना प्रभारी का पक्ष लेने का आरोप लगाते हुए किसान रातभर धरने पर डटे रहे।भाकियू टिकैत ग्रुप के मंडल अध्यक्ष बाबूराम तोमर, तहसील अध्यक्ष देवदत्त शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष अवनीश कुमार, युवा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह बाठ, जिलाध्यक्ष सोनू चौधरी ने पश्चिम उप्र महासचिव कुलदीप सिंह के साथ तहसील के कई पटल कार्यालय में कर्मचारियों को बाहर कर तालाबंदी कर दी। एसडीएम कुंवर बहादुर सिंह ने किसान प्रतिनिधियों से वार्ता कर कार्यालयों का कामकाज सुचारू कराया।

एसडीएम कुंवर बहादुर सिंह और सीओ देश दीपक सिंह ने किसानों से वार्ता की, लेकिन थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए किसानों ने धरना प्रदर्शन जारी रखा। प्रदर्शनकारी किसानों ने मंगलवार की शाम को कार्यालय बंद होने पर अनिश्चितकाल के लिए कार्यालय पर गमछा बांधने का एलान किया। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि गमछा खोला गया तो पूरे जिले में जाम आदि के प्रदर्शन किए जाएंगे। उधर, थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह पुंडीर ने किसान नेताओं से अभद्रता करने से इंकार किया है।

नौ मई को होगा उग्र प्रदर्शन

किसान यूनियन के पश्चिम प्रदेश महासचिव कुलदीप सिंह, मंडल अध्यक्ष बाबूराम तोमर ने नौ मई को तहसील परिसर ट्रैक्टर ट्राॅली के साथ पहुंचने और पशुओं को कार्यालय के बाहर बांधने की चेतावनी दी है। मंगलवार को प्रदर्शन में वीरेश राणा, आयुष तोमर, भोगेंद्र सिंह, रजत, शादाब, नरदेव सिंह, आदिल जैदी, सोनू विर्क, मुनेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, विजय चौधरी, गजेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल रहे।किसान प्रतिनिधियों से वार्ता जारी हैं। वस्तु स्थिति से किसानों को अवगत कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द समाधान निकाला जाएगा। -कुंवर बहादुर सिंह, एसडीएम, नजीबाबाद

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts