औरैया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में ओवरलोड बालू से भरे डंपर दिनदहाड़े सड़कों पर दौड़ रहे हैं, जिससे आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। इन डंपरों से उड़ती धूल जहां राहगीरों की आंखों में जाती है, वहीं बाइक और साइकिल चालकों के लिए यह हादसों का कारण बन रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है और हर वक्त जान का खतरा बना रहता है। डंपरों पर “ब्लॉक प्रमुख कुठौंद” लिखा होने के कारण अधिकारी कार्रवाई करने से बचते नजर आ रहे हैं। बताया गया है कि यह सप्लाई रौनक ट्रेडर्स नामक फर्म द्वारा की जा रही है, जिसके मालिक स्थानीय भाजपा नेता और ब्लॉक प्रमुख हैं। प्रशासन और परिवहन विभाग की चुप्पी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या राजनीतिक दबाव के कारण अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं? जनता ने शासन से मांग की है कि वह इस गंभीर स्थिति का संज्ञान ले और सड़क सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे इस अवैध कारोबार पर तत्काल रोक लगाए।
