अलवर :रामगढ़ नौगांवा क्षेत्र में बहरीपुर गांव में चोरों का आतंक,

अलवर जिले के रामगढ़ उपखंड के नौगांवा कस्बे के समीप चिड़वा पंचायत के बहरीपुर गांव में चोरों ने एक गरीब मजदूर सतपाल पुत्र कर्मचंद के मकान को निशाना बनाया। सतपाल राजपूत, जो गुजरात में कपास चुनने के लिए परिवार सहित मजदूरी करने गए हुए थे, को फोन पर इस चोरी की जानकारी मिलने पर गहरा आघात लगा।

सतपाल की मां, भावां देवी, जो कई दिनों से बीमार चल रही थीं, घर के चारों कमरों में ताले लगाकर पड़ोसी श्रवण के घर सोने चली गई थीं। 26 दिसंबर 2024 की रात को चोरों ने सुनसान मकान का फायदा उठाते हुए ताले तोड़कर मकान में प्रवेश किया। चोरों ने अलमारी और संदूक के ताले तोड़कर 3 तोला सोना, 1 किलो चांदी, 9-10 हजार रुपये नकद, 3 एलसीडी टीवी,

सुबह जब भावां देवी घर लौटीं, तो चारों कमरों के टूटे ताले और बिखरे सामान को देखकर चौंक गईं। उनके शोर मचाने पर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और नौगांवा पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। स्थानीय पंचायत सदस्य सुनील गढ़ाई ने घटना की पुष्टि करते हुए इसे गरीब मजदूर के लिए बड़ा आघात बताया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts