थानाभवन पुलिस ने शुक्रवार को रसीदगढ़ अंडरपास पर चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस टीम, जो थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में थी, ने उपनिरीक्षक इन्द्रसैन और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ युवक की तलाशी ली, जिसमें अवैध चाकू बरामद हुआ। गिरफ्तार युवक की पहचान दानिश पुत्र आस मोहम्मद, निवासी मौहल्ला शाहविलायत, थाना थानाभवन के रूप में हुई। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। इस ऑपरेशन में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक इन्द्रसैन, हैड कॉस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार, और कॉस्टेबल मुकेश कुमार शामिल थे।
