थाना थानाभवन पुलिस ने नाबालिग से छेड़छाड़ और उसके परिजनों के साथ मारपीट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पीड़िता के परिजनों ने थानाभवन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
महिलाओं के खिलाफ अपराधों की रोकथाम और महिला अपराधों में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक शामली, रामसेवक गौतम के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी थानाभवन के पर्यवेक्षण में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद संबंधित कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।