भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
थानाभवन पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक शामली, रामसेवक गौतम के आदेशानुसार और अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में दीपक (पुत्र रामकुमार) और इमरान (पुत्र इरशाद) शामिल हैं, जो ग्राम सिक्का के निवासी हैं। उनके पास से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब और एक फर्जी नंबर प्लेट लगी मोटर साइकिल बरामद की गई। थानाभवन पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की है।गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में उ.नि. इन्द्रसैन, हैड कांस्टेबल प्रमोद कुमार, हैड कांस्टेबल कमल कुमार, और कांस्टेबल अनुराग सिंह मौजूद थे। यह कार्रवाई अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।