शामली के थानाभवन में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपित के पास से 30 पव्वे देशी शराब सुनामी मार्का बरामद हुई। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक शामली के आदेश पर चलाए गए अभियान के तहत हुई। थानाभवन थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए गांव हसनपुर लुहारी निवासी आसिफ उर्फ चांद को गिरफ्तार किया। आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक दीपचन्द, हेड कॉन्स्टेबल यशपाल और कॉन्स्टेबल मोहित कुमार शामिल थे।
