गंगोह। गीताज्ञान संस्कार एकेडमी का 16वां वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ आयोजित किया गया, जिसे योगीराज भगवान कृष्ण को समर्पित किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने गीत, संगीत और नृत्य नाटिकाओं के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच पर प्रस्तुत मनोहारी लीलाओं ने कार्यक्रम को भक्ति और संस्कृति के रंगों से भर दिया। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ सहारनपुर मंडल सहायक रजिस्ट्रार शिवेंद्र पांडे, मेघ गोपाल गोयल और राकेश तायल ने किया। इस मौके पर प्रवर्तन निदेशालय, भारत सरकार से निकुंज गोयल, संजयकांत गुप्ता, उमेश गोयल, चंद्रमोहन गोयल, सुनील गर्ग, प्रधानाचार्य संजय गुप्ता, शुभम गुप्ता, उप प्रधानाचार्य पूजा सिंह, दीपक सैनी और कॉर्डिनेटर पारुल अग्रवाल ने पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि गीताज्ञान अपने नाम के अनुरूप शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों का भी केंद्र है। यहां केवल ज्ञान ही नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और गीता के आदर्शों के साथ जीवन मूल्यों की शिक्षा दी जाती है। बच्चों द्वारा प्रस्तुत योग व हनुमान चालीसा की प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा और तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया। वार्षिकोत्सव में कक्षा 10 और 12 के प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा मेधावी बच्चों, एथलेटिक्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और मानवता ओलंपियाड विजेताओं को भी पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का समापन भगवान कृष्ण की आरती और दही हांडी उत्सव के साथ हुआ, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरे आयोजन ने शिक्षा, संस्कृति और भारतीय परंपराओं की गहरी छाप छोड़ते हुए उपस्थित जनों के हृदय को आनंद और गर्व से भर दिया।
