शामली। थानाभवन पुलिस ने ग्राम हरड फतेहपुर में मारपीट और जानलेवा हमला करने के आरोपी को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कसाना ने बताया कि पीड़ित ओमप्रकाश पुत्र तुमन ने गांव के ही रोशन पुत्र बिजेंद्र के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दी थी। तहरीर में मारपीट, जान से मारने की धमकी और जानलेवा हमले का आरोप लगाया गया था।पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत थानाभवन पुलिस ने आरोपी रोशन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ थाने में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में अपराध शाखा सीबीआई निरीक्षक योगेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक इंद्रसेन, कांस्टेबल अरुण कुमार और अनुराग सिंह शामिल थे।