सिरोही के कालंद्री में पीपला वाली गली स्थित प्रजापत समाज के चौहान गोत्र की कुलदेवी आशापुरा माताजी और सोनाणा खेतलाजी का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। समाज के युवा कार्यकर्ताओं ने प्रबुद्ध जनों के दिशा-निर्देशन में मंदिर की विशेष और भव्य सजावट की।
कार्यक्रम के आचार्य संजय एन जोशी ने बताया कि वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कुलदेवी का श्रीसूक्त मंत्रों से अभिषेक कर षोडशोपचार पूजा की गई। इसके बाद शांति हवन का आयोजन किया गया। पंडित मदन मोहन जोशी, राज जोशी और पीयूष जोशी के सानिध्य में यह पूजा सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर धुडाजी दीपाजी परिवार की ओर से चांदी के बर्तनों का सेट अर्पित किया गया। महाआरती और महाप्रसादी के साथ कार्यक्रम में रात्रि जागरण का भी आयोजन किया गया, जिसमें बाड़मेर के प्रसिद्ध गायक कलाकार जोगाराम प्रजापति एंड पार्टी ने भजन संध्या प्रस्तुत की। देर रात तक श्रद्धालु भजनों में भाव-विभोर होते रहे।
समाज के वयोवृद्ध वरिष्ठ सदस्य वेलजी प्रजापत, प्रागाराम प्रजापत, नवाराम प्रजापत, जेठा जी प्रजापत, केसाजी प्रजापत, खासाजी प्रजापत, बाबूजी प्रजापत, तलसा जी प्रजापत, पुजारी देवाराम प्रजापत, हीरालाल प्रजापत, तेजाराम प्रजापत, जितेंद्र प्रजापत, मुकेश कुमार, शिवलाल प्रजापत, सवाराम प्रजापत, गणेश प्रजापत, ललित प्रजापत, राजू प्रजापत, मगन भाई फ्रूट वाले, पंडित मदन मोहन, पीयूष जोशी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और महिलाएं इस कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।

















