जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच तीसरे दिन भी मुठभेड़ जारी है। अब तक सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों के शव बरामद किए हैं, साथ ही उनके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है। ऑपरेशन के दौरान सेना और पुलिस की संयुक्त टीम इलाके में सर्च अभियान चला रही है। सुरक्षा एजेंसियों को अंदेशा है कि इलाके में अभी और आतंकी छिपे हो सकते हैं, जिनकी तलाश जारी है। उच्च सुरक्षा अलर्ट के तहत स्थानीय लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है।
