मुजफ्फरनगर: बुजुर्ग महिला से कुंडल लूटने वाला बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

मुजफ्फरनगर जनपद के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के गांव बवाना में  एक बुजुर्ग महिला से कुंडल लूटने की घटना के बाद पुलिस ने मात्र दो घंटे के भीतर आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान अर्जुन पुत्र मांगा, निवासी मंसूरपुर थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। आरोपी के पैर में गोली लगने के बाद उसे उपचार के लिए सीएचसी बुढ़ाना भेजा गया। पुलिस ने उसके कब्जे से लूटे गए सोने के कुंडल, एक अवैध तमंचा, कारतूस और काली स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह के अनुसार, सुबह बुजुर्ग महिला से कुंडल लूटने की सूचना मिलते ही पुलिस टीमें सक्रिय हो गई थीं। गढ़ी सखावत और कस्बा बुढ़ाना चौकी प्रभारी ने कांधला मोड़ पर वाहनों की चेकिंग शुरू की, इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति काली स्प्लेंडर बाइक पर आता दिखाई दिया। पुलिस द्वारा रोकने की कोशिश पर आरोपी बाइक मोड़कर खेतों की ओर भागा, लेकिन बाइक फिसलने से वह गिर गया। खुद को घिरा देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई और आरोपी घायल हो गया। पूछताछ में अर्जुन ने अपराध स्वीकार किया। सीओ ने स्पष्ट किया कि अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और क्षेत्र में अपराध बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts